शामली के कांधला में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे के कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी में पहुंचकर मंडी व्यापारियों सहित मंडी में कार्य करने वाले 52 लोगों के कोरोना सैंपल लिए। इस दौरान एक व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पीड़ित मरीज को कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। सोमवार को स्वस्थ विभाग की टीम ने कस्बे की कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी में कार्य करने वाले व्यापारी व 52 मजदूरों के सैंपल लिए। कोरोना पॉजिटिव पाने वाले मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। बाकी सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करते हुए मास्क व सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे ओर एरिया में स्पेलिंग सैनिटाइजर का कार्य भी कराया जाएगा। तब तक सभी लोगों को एहतियात के तौर पर एक दूसरे के संपर्क में ना आने की सलाह दी गई है।