आजम खान के करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर अपने बेटे संग गिरफ्तार
#lockdown #sapaneta #azamkhan #dost #Arrest
सांसद आजम खां के बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन और उनके बेटे को पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से गिरफ्तार किया है । सपा शासनकाल काल में आलेहसन सीओ सिटी रहे थे। इन पर अब तक कुल 56 मुक़द्दमें दर्ज हैं। कई मुकदमों में इन्हें कोर्ट से जमानत मिल चुकी है जबकि कई मुकद्दमों में कोर्ट से 82 की कार्येवाही भी की गई है। आलेहसन को कोतवाली सिविल लाइन पुलिस पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी पर आलेहसन हसन पुलिस को चकमा दे रहे थे। उनके घर की कुर्की का नम्बर था शायद आज कोर्ट में अपने आप को हाजिर करने आये थे उन्हें पुलिस ने धर दबोचा।