रायबरेली। कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरू बताकर सियासी खेमे में हलचल बढ़ा दी है। इससे पहले भी पार्टी गाइड लाइन से अलग हटकर अदिति सिंह कई कदम उठा चुकी हैं, और कई बयान दे चुकी हैं। कांग्रेस उनकी सदस्यता खत्म कराने के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष के पास गई थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया था। दरअसल, रायबरेली शहर के सिविल लाइन चौराहे पर सैकड़ो दुकानदारों की दुकाने हटवाने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया था। अपने क्षेत्र के लोगों की इस परिस्थिति में मदद करने के लिए कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पहुंची। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं खुले मुंह से कहना चाहती हूं कि आज जो इनकी दुकाने बची हैं मेरे राजनैतिक गुरू और मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ की वजह से। हम ये लड़ाई लड़ रहे थे, उनके संज्ञान में जब लाई तो उन्होंने कहा कि हम पूरी तरीके से इसकी जांच कराएंगे। जो भी होगा न्याय होगा। आपको बता दें कि सिविल लाइन चौराहे पर स्थित कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर कई दशकों से काबिज पटरी दुकानदारों को कोर्ट के आदेश पर हटाने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस दिया था। आज उन दुकानदारों के पक्ष में सदर विधाययक अदिति सिंह उतर आई। इस दौरान उन्होंने कमला नेहरू ट्रस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जमीन पर कई दशक से ये दुकानदार काबिज हैं तो ट्रस्ट के पक्ष में ये जमीन कैसे फ्री होल्ड हो गई। फिलहाल इस मौके पर भारी भीड़ जमा रही और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां प्रशासन की मौजूदगी में उड़ती रही।