यूपी में बसपा के सत्ता में आने पर मायावती ने सभी धर्मों के महान संतों के नाम पर अस्पताल बनवाने का वादा किया

2020-08-10 0

बसपा प्रमुख मायावती ने महामारी के समय केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को “खराब प्रबंधन” के लिए फटकार लगाई। मायावती ने कहा, "राज्य में COVID-19 के प्रबंधन में खामियों को देखते हुए, राज्य में बसपा के चुने जाने के बाद, हम सभी धर्मों के महान संतों के नाम पर अस्पताल बनाएंगे। चार बार निर्वाचित बसपा सरकार ने सभी धर्मों के महान संतों के नामों पर कई योजनाएं शुरू की थीं। सपा के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने सभी नामों को बदल दिया।"

Videos similaires