प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को बदमाशों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अभिषेक शुक्ला पर फायरिंग की। लेकिन वो बाल-बालबच गए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने वकील के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की है। घायल वकील को एसआरएन में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने वकील अभिषेक शुक्ला की हालत खतरे से बाहर बताई है।