MP में भारी बारिश का असर, बालाघाट में घरों में घुसा पानी, जबलपुर में नाले में बहा युवक

2020-08-10 153

पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है, देर रात बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया और घरों में भी पानी घुस गया। शहर का दीनदयाल पुरम वार्ड पानी भरने से तालाब सा बन गया है। हालात ऐसे हो गए कि कई घरों में जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर पानी निकालने की कोशिश हुई। ईधर जबलपुर में तेज बारिश से एक युवक नाले में बह गया। दरअसल गाजी नगर में रहने वाला शहजाद नाम का युवक किसी काम से कहीं जा रहा था। तभी अचानक से गाजी नगर में आने वाले नाले में उसका पैर फिसल गया और वह बारिश के पानी के तेज बहाव के साथ वह गया। जानकारी के मुताबिक युवक का अभी तक पता नहीं लग पाया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जबलपुर में 101.4, बैतूल में 51, दमोह में 30, उमरिया में 28, रतलाम में 23, रीवा में 9, खजुराहो में 7.8, मंडला में 5, नौगांव में 4, इंदौर में 2.8, धार में 2, सागर में 1 मिमी. बरसात हुई। सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। ओडिशा पर बने सिस्टम के अलावा मानसून ट्रफ भी अंबिकापुर से होकर गुजर रही है। दक्षिण-पूर्वी उप्र पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से उत्तरी मप्र से होकर ओडिशा पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक भी एक ट्रफ बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में अच्छी बरसात होने की संभावना बढ़ गई है।

Videos similaires