उत्तर प्रदेश किसान सभा द्वारा आज भरथना में सरकार का खुलकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश ने बताया है कि किसानों का उत्पीड़न प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। खेती के काम आने वाला ट्रैक्टर पर डीजल के दाम बढ़ाए गए और किसान की खेती को मानक के अनुसार उन्हें फसल का दाम नहीं मिलता है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान रहते हैं। किसान सभा के पदाधिकारियों ने बताया है कि 9 अगस्त 1942 को किसान भाइयों द्वारा एक आंदोलन किया गया था जिसमें अंग्रेज भारत छोड़ो का आंदोलन था वही आज 9 अगस्त 2020 कारपोरेट खेती छोड़ो का आंदोलन भी दिया जा रहा है।