3 घंटे की मशक्कत के बाद दो नंदियों को बचाया सिपाही ने

2020-08-09 6

शाहजहाँपुर के तिलहर स्थित, पुरानी गल्ला मंण्डी में मन्दिर के गहरे कुँए में दो नन्दी लड़ते हुए गिर गये। कुँआ भले ही सूखा था, लेकिन फिर भी उसकी गहराई लगभग 60 फिट गहरी थी। नंदी एक दूसरे से लड़ते लड़ते एक दूसरे को मारने की तरफ से कुए की तरफ भागे कि अचानक उसमें गिर गए। मंडी में मौजूद लोगों ने नंदी को कुएं में गिरता देख शोर मचाया लेकिन कुछ लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार को फोन किया। जिन्होंने पालिका टीम के साथ साथ पुलिस और फायर बिग्रेड को मौके पर मदद के लिए भेजा। पालिका प्रशासन द्वारा भेजी गई जेसीबी से सिपाही भूपेंद्र चौधरी ने अपना हौसला दिखाते हुए पालिका कर्मचारी सतपाल को लेकर कुएं में उतरे और काफी मशक्कत के बाद एक एक कर नंदी को रस्सी से बांधा और जेसीबी द्वारा ऊपर खिचवाया। इससे पहले कुएं में फसे नंदी तक पहुंचने के लिए जेसीबी द्वारा हुए के साथ-साथ काफी दूर तक खुदाई करनी पड़ी। सिपाही रूपेन्द्र चौधरी और पालिका कर्मी सत्यपाल के इस सराहनीय हौसले को सलाम कि लगभग दो घन्टे की मशक्कत करते हुए पसीने से लथपथ होने पर भी दोनो लोगो ने कुँए में गिरे नंदियों को सही सलामत बहार निकालने में कामयाब हो गये। 

Videos similaires