Coronavirus India Update: क्या भारत में कोरोना को लेकर स्थिति सुधर रही है? | वनइंडिया हिंदी

2020-08-09 2,655

Scaling up testing capacity, over seven lakh samples have been examined for Covid-19 in a day taking the cumulative tests conducted so far to 2,41,06,535, the Union health ministry said on Sunday.The number of recoveries too has surged to 14,80,884 with 53,879 coronavirus patients having recuperated and discharged in 24-hours, the highest in a day so far, pushing the recovery rate to 68.78 per cent. Watch video,

देश में एक तरफ जहां कोरोना के मामले हर रोज 50 हजार का आंकड़ा पार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वालों की संख्या भी 50 हजार के करीब पहुंच गई है. हालांकि ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगा कि देश में कोरोनावायरस के मामलों में सुधार हो रहा है लेकिन हालिया आंकड़ों के अनुसार, स्थिति मामूली रूप से कुछ सुधरती हुई तो जरूर नजर आ रही है. R फैक्टर, ज्यादातर देश इसी मानक के जरिए कोरोना के मामलों को नजर बनाए हुए हैं.देखें वीडियो

#CoronavirusIndia #Coronavirus #Covid19

Videos similaires