कांंधला: आधा दर्जन किसानों के खेत से उपकरण व तार चोरी

2020-08-09 7

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन किसानों के खेत पर लगे टूयूबैवेल से उपकरण सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया है। पुलिस मामले की सूचना दी गई है। गांव गंगेरू निवासी शौकी हैदर, आले मोहम्मद, सेठपाल सहित आधा दर्जन किसानों के खेल समीप समीप स्थित है। आरोप है कि बीते शनिवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने किसानों के टूयूबवैलों पर धावा बोलते हुए टूयूबवैल से सामान और उपकरणों को चोरी कर अपने साथ ले गए। सुबह जब अपने खतों पर पंहुचे तो किसानों को चोरी की जानकारी मिली। पीड़ित किसानों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

Videos similaires