िसानों को हो रहा 2000 करोड़ का घाटा
चना बेचने से हुआ 300 करोड़ का घाटा
शेष बचे चने के कारण 1770 करोड़ के घाटे में किसान
अब केंद्रीय कृषि मंत्री से है आस
समर्थन मूल्य पर चने की 25 फीसदी से अधिक खरीद किए जाने पर लगे प्रतिबंध का खामियाजा प्रदेश के किसानों को उठाना पड़ रहा है। खरीद पर रोक के कारण जिन किसानों ने बाजार और मंडियों में चना बेचा उन्हें तकरीबन 300 करोड़ का घाटा हुआ है वहीं जिन किसानों के पास चना बचा रह गया है उन्हें 1770 करोड़ का घाटा हो चुका है। ऐसे में किसान केंद्र सरकार ने चने की खरीद पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।