जयपुर
कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी के दौरान जैसलमेर के होटल से वायरल हुए एक वीडियो पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, इस वीडियो में एक संगीत की महफिल नजर आ रही है और गाना बजाना चल रहा है, जिसका कांग्रेस विधायक लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल हुए वीडियो पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने तंज कसा है और कहा है कि बेचारे कांग्रेस विधायक गाकर और बजाकर वैसे तो जनता को संकेत और संदेश ठीक ही दे रहे हैं। उनकी हकीकत जनता को पहले से पता थी। अब गा बजाकर बता रहे हैं। वे राजस्थान की चिंता को चिढ़ा जरूर रहे हैं कि हमें तुम्हारी फिक्र नहीं है, लेकिन हमारे मनोरंजन में कोई कमी नहीं है। देखें ये वायरल वीडियो...