Kerala Plane Crash: चश्मदीद ASI Ajeet Singh ने बताया Kozhikode में कैसे हुआ हादसा? | वनइंडिया हिंदी

2020-08-08 1

Central Industrial Security Force's ASI Ajeet Singh says, "I saw the Air India Express flight falling down towards the parameter road."Singh is an eye witness to the plane crash in Kozhikode narrates the incident.Singh was on duty on Friday and went on round three at the time if the plane crash.Watch video,

7 अगस्त यानी शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. इस हादसे में दो पायलट समेत अब तक 18 लोगों की मौत की खबर हैं. जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए..दुबई से केरल के कोझिकोड आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट जब कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो रही थी उस वक्त एएसआई अजित एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे.सुनिए हादसे की पूरी कहानी. अजित सिंह की जुबानी.

#Kerala #KozhikodeAirport #AirIndiaPlaneCrash