खंदौली कस्बा अंतर्गत नाऊ सराय वन सिटी के पास दिनेश गौतम पुत्र संतोष गौतम के घर रात्रि के समय में ताला तोड़कर लाखों की चोरी। 2 जोड़ी कुंडल, 1 जोड़ी टोकस, 13 हजार, एक दर्जन से ज्यादा साड़ी, बच्चे की साइकिल चुराए। शुक्रवार की मध्य रात्रि के समय में ताला तोड़कर लाखों की चोरी हो गई। बताया गया है कि दिनेश की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। रक्षाबंधन के दिन दिनेश लेट होने के कारण अपनी बहन के घर बल्केश्वर रुक गए थे। जब पड़ोसी ने उनके पास फोन किया तो हलचल मच गई। दिनेश मौके पर पहुंचे, आनन-फानन में पीआरबी एक बार कॉल किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया।