पेट्रोल पंप लूट का खुलासा ना होने पर दहशत में व्यापारी

2020-08-08 18

शामली। शहर के सहारनपुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर करीब एक माह पूर्व हुई लूट की घटना का पुलिस खुलासा नही कर पाई है। बदमाशों अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिस कारण पेट्रोल संचालक तथा कर्मचारियों पर बदमाशों के आतंक का भय व्याप्त है। पम्प के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीपाल गोयल ने लूट की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है। शनिवार को शहर के सहारनपुर रोड स्थित वैदेही पेट्रोल पम्प के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीपाल गोयल ने एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि गत 10 जुलाई को दिन दहाड़े बाईक सवार तीन बदमाशों ने पम्प के कर्मचारियों को गन पाईंट पर लेकर लूट की थी, जिसका एक माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई खुलासा नही किया गया। उन्होने कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश में विकास की बात करते है, जबकि प्रदेश में चारों तरफ लूट, अपहरण, रंगदारी, चोरी, हत्या की घटनाऐं प्रतिदिन बढती जा रही है। उन्होने कहा कि क्या बढ़ रहे अपराध को ही विकास कहा जाता है। इस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नही है। उन्होने आरोप लगाया कि बदमाशों के न पकड़े जाने के कारण बुढ़ाना में भी पेट्रोल पम्प में उक्त बदमाशों द्वारा एक सैल्समैन को गोली मार दी थी। जिसमें भी बदमाशों का कोई अता पता नही लग पाया है। उन्होने कहा कि बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की घटना से पम्प पर कार्य करने वाले कर्मचारियों में भय बना हुआ है। यदि पुलिस जल्द की घटना का खुलासा नही करती तो जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठ जायेगा और वह प्रदेश से पलायन करने को मजबूर होगे। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री से उक्त घटना का जल्द से जल्द खुलासा कराये जाने की मांग की है।

Videos similaires