5248 वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी, भक्त नही कर पाएंगे लाडले का दीदार

2020-08-08 118

5248 वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी, भक्त नही कर पाएंगे लाडले का दीदार
#lockdown #coronakaal #sankarman #srikrishna #janmasthami #utsav #taiyari
्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 12 अगस्त को इस बार जन्माष्टमी मनाई जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी यहां कान्हा के 5248वें जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं। मंदिर की भव्य सजावट के साथ ठाकुरजी के विशेष पोशाक तैयार कराई जा रही है लेकिन इस बार श्रद्धालु अपने आराध्य के जन्मोत्सव के इस उल्लास में शामिल नहीं हो सकेंगे। कोविड-19 के चलते किसी भी श्रद्धालु का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हां आराध्य ले जन्म के कार्यक्रम के अलौकिक क्षणों के दर्शन टेलीविजन के माध्यम से श्रद्धालु जरूर कर पाएंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान ने भी अभी श्रद्धालुओं से अपने अपने घरों पर रहकर ही आनंद के साथ कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने की अपील की है।

Videos similaires