शामली के कांधला में जमीनी विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे तीन व्यक्तियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने शांति भंग की धारा में कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर कई लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों पर हलका बल प्रयोग करते हुए मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों लोगों ने अपने नाम अमजद, खुर्शीद व मुबारिक बताया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग की धारा में कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।