कांंधला में लाॅकडाउन के उल्लघंन पर पुलिस की कार्रवाही

2020-08-08 22

शामली कें कांधल पुलिस ने 55 घंटें के लाॅक डाउन के चलते नगर में गश्त के दौरान कई दुकानदारों के द्वारा दुकान खोलने व मास्क न लगाने पर चालान की कार्रवाही की है।  शनिवार को 55 घंटें का लाॅक डाउन होने पर पुलिस पूरी तरह से सर्तक दिखाई दी। पुलिस ने नगर में गश्त के दौरान लाॅक डाउन का उल्लघंन करने पर दुकानदारों और आमजन को कार्रवाही की चेतावनी देकर घर में रहने की अपील दी थी। लेकिन फिर भी नगर के कई मौहल्लों में कुछ लोगों के द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर व्यापार किया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने दिल्ली बस स्टैण्ड सहित कई स्थानों पर चैकिंग के दौरान लाॅक डाउन उल्लघंन पाए जाने पर कार्रवाही करते हुए नकद चालान किया। पुलिस ने नगर में पैदल मार्च करते हुए भी कई लोगों को मास्क न लगाये जाने पर भी चालान की कार्रवाही कर नकद जुर्माना वसूल किया। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires