अयोध्या में 1400 गज में बनेगी मस्जिद, बाकी जगह अस्पताल

2020-08-08 76

अयोध्या. अयोध्या में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन 1400 गज में मस्जिद बनाएगा। शेष बची जगह का इस्तेमाल आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल बनाने में होगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित फाउंडेशन को पैन नंबर आवंटित हो गया है। सोमवार को इसका बैंक खाता खुल जाएगा। इसके बाद फाउंडेशन मस्जिद निर्माण के लिए चंदा मांगने का काम श्ुारू करेगा।
अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा मस्जिद के लिए धुन्नीपुर में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। सोमवार को जिला प्रशासन जमीन की नापजोख के बाद चिन्हांकन का काम करेगा। इस बीच इसका बैंक खाता भी खोला जाएगा ताकि जन सहयोग से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो सके। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को आयकर की धारा-80 जी व अन्य धाराओं में छूट व अन्य कार्यों के लिए जरूरी पैन आवंटित हो गया है।
ट्रस्ट सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि अयोध्या में 1400 क्षेत्रफल में मस्जिद बनवाया जाएगा। बाकी बचे क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बड़ा अस्पताल बनवाया जाएगा। हुसैन के मुताबिक लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में बर्लिंगटन चौराहा स्थित बर्लिंगटन स्क्वायर बिल्डिंग के चौथे तल पर 400 वर्गफुट का कार्यालय भवन लिया गया है। भवन में ही ट्रस्ट के नव मनोनीत नौ सदस्यों की आमने-सामने बैठक होगी। जिसमें अस्पताल और मस्जिद निर्माण पर विचार होगा। अभी मस्जिद के आकार और इसके खर्च पर कोई विचार विमर्श नहीं हुआ है। ट्रस्ट को आर्किटेक्ट्स की ओर से कुछ प्रस्ताव मिले हैं। इन पर चर्चा की जाएगी।
जनसुविधाओं के उद्घाटन के लिए सीएम को करेंगे आमंत्रित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बयान कि मस्जिद के उद्घाटन कार्यक्रम में वह नहीं जाएंगे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुसैन ने कहा वह मस्जिद के साथ बनने वाली जनसुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की हैसियत से बुलाएंगे। लेकिन, उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को सिर्फ मस्जिद के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया जाएगा। क्योंकि, इस्लाम में शिलान्यास का पत्थर रखे जाने का कोई रिवाज नहीं है। इसलिए सीएम को जनसुविधाओं के उद्घाटन में बुलाया जाएगा।

#Ayodhya #RamMandir #Masjid

Videos similaires