स्कूल वसूल रहे हैं अभिभावकों से मनमानी फीस

2020-08-08 66

लॉकडाउन के कारण परेशान हुए अभिभावकों को स्कूल संचालक और ज्यादा कर रहे परेशान, फीस के नाम पर मांगी जा रही है मोटी रकम
मामला जनपद हमीरपुर के राठ तहसील के दो अलग-अलग स्कूलों का है एक तो बुंदेलखंड उo, विद्यालय चिल्ली और दूसरा सरस्वती बाल मंदिर राठ में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने जाकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि स्कूलों के संचालक बच्चों की टीसी के नाम पर पैसे मांग रहे हैं,और 2020 व 2021 की 5 -5 महीने की फीस जमा करने के लिए दवाब बना रहे हैं, वहीं 5000 से 8000 जमा करने की बात बताई जा रही है, ना देने पर स्कूल के क्लर्क द्वारा अभद्रता की जा रही है, और एडमिशन के नाम पर भी 2000 मांगे जा रहे, जिससे अभिभावक परेशान हैं,आपको बतादें कि लॉक डाउन के चलते काफी लोग इतने ज्यादा परेशान हो चुके हैं, कि वह अपने बच्चों के लिए किताबें तक नहीं ले पा रहे हैं और ऐसे में बच्चों को पढ़ाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है, अब स्कूल प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने पर बच्चों का भविष्य खतरे में है, अभिभावकों ने उप अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है

#Hamirpur #Abhibhawak #Schoolfee

Free Traffic Exchange