Shoaib Akhtar reveals why he bowled a beamer to MS Dhoni in faisalabad Test? | Oneindia Sports

2020-08-08 2

Akhtar conceded that he deliberately bowled the beamer to Dhoni, which stemmed out of frustration “I think I had bowled a 8-9 over spell in Faisalabad. It was a quick spell and Dhoni scored a hundred. I purposely bowled a beamer to Dhoni and then apologised to him,” Akhtar told Aakash Chopra on his YouTube channel. Incidentally, Dhoni scored his maiden ODI and Test tons in his fifth match of each format. Both centuries produced scores of 148 and happened to be against Pakistan.

शोएब अख्तर की छवि क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसे गेंदबाज के रूप में थी. जो किसी भी बल्लेबाज को कभी भी घायल कर सकता था. अपने करियर के दौरान शोएब अख्तर ने कई बार ऐसा किया भी. जब उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज को बुरी तरह से घायल कर दिया. शोएब अख्तर काफी अग्रेसिव थे. उन्हें विकेट नहीं मिलता था तो वो बल्लेबाजों को घायल करने के लिए जाते थे. ताकि खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट आए. ये आज भी प्लान शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर बताते रहते हैं कि वो बल्लेबाजों को हिट करने के लिए जाते थे. एक ऐसी ही घटना के बारे में खुलासा खुद शोएब अख्तर ने किया है.

#ShoaibAkhtar #MSDhoni #TeamIndia