मथुरा। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर शाम को भयानक हादसा हुआ था। यहां पर दुबई से लौट रही फ्लाइट भारी बारिश की वजह से रनवे पर फिसल कर दो टुकड़े में बंट गई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज की मौत हो गई। शनिवार की सुबह इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, अखिलेश के भाई व अन्य परिजन केरल को रवाना हो गए हैं। बता दें कि एयर इंडिया विमान हादसे में दो पायलट समेत 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल है।