चोरी के 3.44 लाख रुपए से गिरवी रखे आभूषण छुड़वाए, मोपेड खरीदी

2020-08-07 166

चोरी के 3.44 लाख रुपए से गिरवी रखे आभूषण छुड़वाए, मोपेड खरीदी
- ड्राई फ्रूट्स व्यवसायी के घर से लाखों रुपए व आभूषण चोरी का मामला
- चोरी का दूसरा आरोपी गुजरात के भरूच से गिरफ्तार
जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत राजीव नगर सेक्टर-सी स्थित ड्राई फ्रूट्स व्यवसायी के मकान से लाखों रुपए व आभूषण चोरी करने के बाद एक आरोपी ने 3.44 लाख रुपए फाइनेंस कम्पनी में जमा करवाकर खुद, पत्नी व सास के गिरवी रखे आभूषण छुड़ाए थे। साथ ही पत्नी के लिए मोपेड भी खरीदी थी। पुलिस ने गुजरात के भरूच जिले से एक अन्य आरोपी को भी शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी सुमेरदान के अनुसार राजीव नगर सेक्टर सी निवासी ड्राई फ्रूट्स व्यवसायी नंदकिशोर माहेश्वरी के मकान के ताले तोड़कर गत २६ जुलाई की रात पन्द्रह-सोलह लाख रुपए व पचास-साठ तोला सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। इस मामले में ४ अगस्त को साथीन निवासी श्यामलाल जाट को गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया गया था। जबकि कोसाणा गांव निवासी बाबूलाल पुत्र धोंकलराम माली गुजरात भाग गया था। पुलिस निरीक्षक हरीशचन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में एसआई कन्हैयालाल, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल ओमाराम डांगी व कैलाश भवाद गुजरात के भरूच पहुंचे, जहां रिश्ते में भाई प्रेमाराम के घर से बाबूलाल माली को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी आला दर्जे के नकबजन हैं और पीपाड़ शहर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।

पत्नी के नाम मोपेड खरीदी, ससुराल से जेवर बरामद
रिमाण्ड पर चल रहे श्यामलाल से पूछताछ में सामने आया कि उसने चोरी के ३.४४ लाख रुपए २८ जुलाई को मुथूट फाइनेंस में जमा करवाकर अपने, पत्नी व सास के गिरवी रखे जेवर छुड़वाए थे। साथ ही पत्नी के नाम नई मोपेड भी खरीदी थी। जिसे जब्त की गई है। उसकी निशानदेही से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण ससुराल से बरामद किए गए हैं।

Videos similaires