England vs Pakistan, 1st Test : Yasir Shah clean ups Jos buttler off stump

2020-08-07 1,149

Big breakthrough for Pakitan right after lunch. Yasir Shah gets Jos Buttler for 38. Just when Buttler was looking to get settled into his innings, the veteran leg-spinner castled him. Buttler was playing for the turn but the ball held its line and went through the bat and pad. Big setback for England as Pakistan now enter their tail.

इंग्लैंड की बत्ती गुल हो गयी है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी है. न टॉप ऑर्डर चला और न ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज. सिर्फ एक ओली पॉप ही ऐसे बल्लेबाज रहे. जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. बाकी बल्लेबाज क्रीज पर आए और दूसरे रास्ते से निकल लिए. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मौके का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. लिहाजा, सभी बल्लेबाज टिक नहीं पाए. खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जोस बटलर ने पहली पारी 38 रन बनाए.

#JosButtler #YasirShah #ENGvsPAK