IPL 2020 : Jio,Flipkart,Amazon and Unacademy in race of IPL season 13 title Sponsor

2020-08-07 567

The 2020 IPL will be played from September 19 to November 10, as confirmed by the IPL Governing Council. Vivo, a phone brand based in China, had acquired the IPL title sponsorship for Rs 2,199 crore in 2018 in a five-year deal. InsideSport, meanwhile has reliably learnt from its sources that initial conversations have already started with few brands. According to the information available, Reliance Jio, Byju’s, Amazon and few others have started making exploratory calls to the BCCI office for the IPL 2020 title sponsorships.

वीवो इंडिया ने आईपीएल 2020 से अपनी कन्नी काट ली है. यानी आईपीएल सीजन 13 में इस बार वीवो टाईटल स्पोंसर नहीं होगा. लगातार विरोध के बाद वीवो ने खुद ही आईपीएल से हटने का फैसला किया है. हालाँकि, हटने की मुख्य वजह सेल्स में आई गिरावट बताई जा रही है. पर सच्चाई ये भी है कि चीन और भारत के बीच इस समय रिश्ते ठीक नहीं है. बॉर्डर पर हमारे 20 जवान शहीद हुए थे. जिसकी वजह से देश भर में लोगों ने वीवो का विरोध किया है. और टाईटल स्पोंसर से हटने का फैसला हुआ. अब खबरें आ रही है कि आईपीएल सीजन 13 के टाईटल स्पोंसर की रेस में दो तीन कम्पनियां है. जियो, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अनएक्डेमी.

#IPL #UAE #VIVO