IPL|IPL 13|IPL 2020|IPL Season 13|Indian Premier League|BCCI|Cricket|Cricket News|UAE|IPL Frenchise|Madan Lal|Pakistan|Shoaib Akhtar|Wasim Akram|
Indian Premier League का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. इस साल यानि 2020 में IPL का 13वां सीजन खेला जाएगा. पहले सीजन से लेकर 13वें सीजन तक के सफर में आईपीएल ने दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोरीं. लिहाजा, आईपीएल अब दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुका है. आईपीएल शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इसी बीच Indian Cricket Team के पूर्व खिलाड़ी Madan Lal ने आईपीएल से चिढ़ने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है. मदन लाल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल से काफी जलते हैं और इसके प्रति जलन की भावना से ही बात भी करते हैं.
#IPL #IPL13 #IPL2020