केरल (Kerala) के इडुक्की जिले के राजामलाई में पिछले चार दिनों से भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Landslide) में कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे में कई श्रमिक (Workers) लापता है. राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है और अब तक 10 मजदूरों को मलबे से जिंदा निकाला जा चुका है. भूस्खलन से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित नौ जिलों में नौ अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. वहीं कर्नाटक में सैलाब ने कोहराम मचा रखा है.
#Kerala #Flood #Rainfall