पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश। पूरा इलाका पानी पानी हो गया है और अब यह पानी लोगों के लिए मुसीबत बन कर खड़ा हो गया। आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद के विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मडौली मजरे भ्योखर में यह पानी जमकर तांडव मचा रहा है। पूरा मामला आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मडौली का मजरा कहे जाने वाले भ्योखर में गांव के बीच में तालाब स्थित है। .जिस में झमाझम बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई है। जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया है और लोगों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोगों को घर में बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है और लोगों के घर धराशाई हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से तालाब के पानी के निकलवाने के लिए कहा गया लेकिन ग्राम प्रधान ने बात को अनसुना कर दिया जिसके चलते अब तालाब का पानी हमारे घरों में घुस गया है।