कांग्रेस जिला कमेटी ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा

2020-08-07 0

आगरा। कांग्रेस जिला कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण जनता की दैनिक स्थिति से उबारने के लिए बच्चों के स्कूल फीस माफ करने, बिजली के बिल माफ करने,  शैक्षिक संस्थानों में प्राइवेट शिक्षक शिक्षकों को मानदेय देने, अधिवक्ताओं को मानदेय देने के लिए एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम आगरा जिले की सभी 6 तहसीलों में उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित के नेतृत्व में आज बाह तहसील में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार अपराधियों पर तो अंकुश लगा नहीं रही है। अपराधी खुले सांड की तरह अपराध करता चला जा रहा है। गरीब मध्यमवर्ग परिवार अपनी आजीविका के लिए परेशान हो रहा है। ऊपर से सरकार की घोषणा के अनुसार स्कूल की फीस बिजली का बिल माफ करने के लिए प्राइवेट शिक्षकों को मानदेय अधिवक्ताओं को मानदेय और मध्यम वर्गीय परिवार जिसके पास खाने के लिए लाले पड़े गये हैं। उनको मनरेगा मजदूरों के समान कम से कम ₹2000 प्रतिमाह मानदेय देने की मांग कांग्रेस पार्टी कर रही है। यदि यह मांग मानी नहीं जाती है तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर सड़क पर उतरेंगे। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires