सीतापुरः जमीन पर बिस्तर बिछाकर मां के साथ सो रहे तीन बच्चों की सांप के काटने से मौत

2020-08-07 138

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोते वक्त तीन मासूम बच्चों को सांप ने डस लिया और उनकी मौत हो गई। परिवार में एक साथ तीन चिरागों के बुझ जाने से कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की और मौके का मुआयना किया और जिलाधिकारी को मामले की जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया है।

Videos similaires