Whenever it comes to making headlines with styling in Bollywood, Malaika Arora's name is at the top in that list. However, even if this is the case, Carrie Jo does everything from Malaika suits to sarees with a lot of style. Well, that thing is different that in the name of fashion, Malaika sometimes wears something that not everyone but the fans take a lot of time to digest. But even after this, it is very difficult to beat them in the race to look glamorous.
बॉलीवुड में जब-जब बात स्टाइलिंग के साथ सुर्खियां बटोरने की आती है तो उस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम एकदम टॉप पर होता है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न, मलाइका सूट से लेकर साड़ी तक को बेहद स्टाइल के साथ कैरी जो करती हैं। खैर, वो बात अलग है कि फैशन के नाम पर मलाइका कभी-कभार कुछ ऐसा पहन लेती हैं जिसे फैंस को नहीं बल्कि हर किसी को हजम करने में काफी समय लग जाता है। लेकिन इसके बाद भी ग्लैमरस दिखने की रेस में उन्हें पछाड़ना काफी मुश्किल है।
#DeepikaPadukone #MalaikaArora