डुगडुगी बजा सपाइयों ने किसानों के लिए उठाई आवाज

2020-08-07 65

फसल बर्बाद व मक्का के दाम कम होने पर नाराज सपाइयों ने विरोध किया। सरकार के खिलाफ सदर तहसील परिसर में मक्का फैला और ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया बाद में सभी ने एसडीएम सदर अपूर्व यादव को ज्ञापन देकर किसानों के हित की मांग रखी।

कन्नौज क्षेत्र के समाजवादी पार्टी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में किसान मां छपाई सदर तहसील पहुंचे फसल की दुर्दशा को देखते हुए तहसील में मक्का फैला और ढोल बजा कर प्रदर्शन किया इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने देश और प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लिया कहा कि किसानों से झूठा वादा किया गया है। किसान की फसल का मूल्य केंद्र सरकार ने डेढ़ गुणा करने की घोषणा की थी वह सिर्फ हवा हवाई साबित हुई है। मक्का फसल का मूल्य सरकार ने 1 जून को 1850 सरकारी खरीद की घोषणा की थी। उस दाम में मक्का फसल की कहीं भी खरीद नहीं हो रही है इससे लागत तक नहीं निकल रही है। इस समय कोरोनावायरस से आमजन जूझ रहा है उस पर किसान अपनी फसल को औने पौने दाम पर बेचने के लिए विवश हैं किसानों की मक्का फसल आरती ₹900 खरीद रहे हैं अगर यही हाल रहा तो किसान खुदकुशी करने के लिए विवश होगा समाजवादी नेता राकेश तिवारी ने कहा प्रदेश में अराजकता का माहौल है किसान बदहाली के आंसू रो रहा है उसकी फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है इस मौके पर राम भजन पाल अरुण यादव संजय दुबे शकील अहमद अमित मिश्रा रहे .

Free Traffic Exchange

Videos similaires