राम मंदिर निर्माण से पहले पुरे होगें ये करोड़ों के प्रोजेक्ट
#Rammandirnirman #Ramvangamanpath #Ayodhyainternationaairport #राममंदिर #निर्माण #प्रोजेक्ट #अयोध्या #रामवनगमनपथ #अयोध्याहवाईअड्डा #अयोध्याकाविकास #Rammandir #Chitrakoot
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में शिलान्यास के बाद साढ़े तीन साल के भीतर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उसके पहले रामनगरी अयोध्या का भी पूरा हुलिया बदल चुका होगा। अयोध्या का काया कल्प करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें से रामवन गमन पथ का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अयोध्या से चित्रकूट तक 375 किमी तक फोरलेन के राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर सरकार 300 करोड़ खर्च कर रही है। जल्द ही रामवन गमन पथ मार्ग पर श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों और मंदिरों के पुनर्रूद्धार की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पांच सितारा होटल, भव्य रेलवे स्टेशन जैसी मूलभूत सुविधाओं भी युद्ध स्तर का काम चल रहा है।