ठेके पर जमीन लेकर बुआई कर रहे मजदूरों के साथ खेत के पड़ोसी ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर दी। जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मजदूर को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया। कैराना नगर के मोहल्ला दरबार कला निवासी मजदूर अनीस, कदीम व महिला जैबून जहानपुरा रोड पर एक किसान की जमीन ठेके पर लेकर बुआई करते हैं। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे खेत के एक पड़ोसी ने ढोल काटने के विवाद में अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर मजदूरों पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें अनीस, कदीम व महिला जैबुन घायल हो गए। मजदूरों के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते मजदूर अनीस को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि कुछ आरोपियों द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट की गई है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।