इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन साल पहले हुई एक शख्स की मौत का पुलिस ने राजफाश किया है। जिस मौत को पुलिस अबतक आत्महत्या मानकर चल रही थी वो हत्या का केस निकला। शख्स की मौत जहर खाने से हुई थी। मौत से पहले शख्स ने पत्नी और ससुरालवालों पर जहर देने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तीन साल से अधिक समय बाद आखिरकार सच्चाई सामने आई। पुलिस ने शख्स की पत्नी, ससुर और दो सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।