मारपीट के बाद भागे ट्रैक्टर ट्रॉली से मोपेड चालक की मौत

2020-08-06 105

मारपीट के बाद भागे ट्रैक्टर ट्रॉली से मोपेड चालक की मौत
- परिजन के विरोध जताने पर ट्रैक्टर चालक पर हत्या का मामला दर्ज
- चालक की तरफ से परस्पर विरोधी मामला दर्ज
जोधपुर.
बजरी खाली के दौरान विरोध व मारपीट के बाद भाग रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से पुराने हाईकोर्ट के पास मोपेड चालक की मौत हो गई। परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध जताया। उदयमंदिर थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या व मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार मूलत: झालावाड़ में पगारिया थानान्तर्गत मेहरों का बास हाल इन्द्रा कॉलोनी निवासी दिनेश मेघवाल पुत्र उदयराज ट्रैक्टर चालक है। उसने बुधवार रात एक बजे नई सड़क के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी व मिट्टी खाली की। इस दौरान कुछ व्यक्ति वहां आए और विरोध करने लगे। इस दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। इससे घबराया चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया।
उदयमंदिर आसन निवासी सागर (२३) पुत्र भूरे खां व एक अन्य ने मोपेड पर उसका पीछा किया। पुराने हाईकोर्ट के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोपेड को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की एफआइआर के लिए विरोध
मामले का पता लगने पर गुरुवार सुबह से ही परिजन मोर्चरी के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए। वे हत्या का आरोप लगाने लगे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन वो नहीं माने। आखिर में मृतक के भाई हुसैन अब्बासी की तरफ से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

चालक ने थाने पहुंचकर समर्पण किया
ट्रैक्टर से मोपेड सवार के कुचले जाते ही चालक उदयमंदिर थाने पहुंचा और समर्पण किया। जिसे हिरासत में लिया गया है। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद ट्रैक्टर चालक दिनेश की तरफ से बजरी खाली करने को लेकर विवाद में मारपीट और दो हजार रुपए देने के लिए धमकाने व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया। एसीपी दरजाराम बोस को दोनों मामलों की जांच सौंपी गई है।

Videos similaires