आरएसएलडीसी ने आईपीई ग्लोबल के साथ साइन किया एमओयू
पढ़ाई अधूरी छोडऩे वाली लड़कियों को जोड़ा जाएगा व्यवसाय से
प्रदेश के 6 जिलों में शुरू होगी मंजिल योजना
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम पढ़ाई अधूरी छोडऩे वाली लड़कियों को सशक्त बनाने का काम करेगा।
लड़कियों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तैयार करने हेतु राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम ने प्रोजेक्ट मंजिल के लिए आईपीई ग्लोबल के साथ एक एमओयू साइन किया है। मंजिल एक पांच साल की परियोजना है जो प्रदेश 6 जिलों डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और जयपुर में काम करेगी। यह परियोजना राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम के साथ काम करेगी ताकि गरीब लड़कियों, जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है उनको आरएसएलडीसी के कौशल कार्यक्रमों में शामिल करा जा सके और उन्हें रोजगार के सभ्य रूपों के लिए व्यवसायों के साथ जोड़ा जा सके। इस अवसर पर शासन सचिव कौशल रोजगार,श्रम एवं उद्यमिता विभाग नीरज के पवन, आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक बिष्णु चरण मल्लिक और आईपीई ग्लोबल के सीओओ पदम कुमार भी उपस्थित थे।