बैंक परिसर में चोरों ने उपभोक्ता की जेब से उड़ाए पचास हजार

2020-08-06 3

पैसा निकालने बैंक गये एक उपभोक्ता को उचक्कों ने अपना निशाना बनाया। पैसे की निकासी कर उपभोक्ता खाते में बची धनराशि की जानकारी कर रहा था तभी उच्चकों ने पचास हजार रुपये की धनराशि पर हाथ साफ कर दिया। बैंक के अंदर रुपये चोरी होने से अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित उपभोक्ता ने शाखा प्रबंधक व स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जाँच में जुटी है। मामला मोतिगरपुर थाने के स्थानीय कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है जहाँ मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लामा बनकठा निवासी आञ्जनेय शर्मा पुत्र जनार्दन प्रसाद शर्मा दोपहर करीब 11:30 बजे अपने चालू खाते से एक लाख रुपये निकाले। 50-50 हजार की दो गड्डियां जेब मे रखकर बैंक के बाहर आये और 2 मिनट बाद ही बैलेंस जानने के लिए वापस धन निकासी काउंटर पर पहुँचे। 50 हजार की एक गड्डी अपने पैंट के पीछे की जेब मे रखा और कांउटर पर पूछताछ करने लगे। थोड़ी देर बाद जब उपभोक्ता जब अपनी जेब टटोलता है तो 50 हजार रुपयों की गड्डी गायब मिली। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना शाखा प्रबंधक व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुँचे एसआई रमेश सिंह ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें पुलिस को एक युवक जो टोपी और चेहरे पर मास्क लगाये हुये था उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। उक्त युवक सीसीटीवी फुटेज में उपभोक्ता के बैंक पहुँचने से लेकर पैसे गायब होने के दौरान लगातार पीड़ित के समीप दिख रहा है। पीड़ित ने शाखा प्रबंधक व थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एसआई रमेश सिंह ने बताया किपीड़ित की शिकायत मिली है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires