धाता पुलिस ने गांजा व अवैध असलहा किया बरामद

2020-08-06 5

धाता/फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत अढ़ौली पुलिया के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान धाता थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह यादव ने संदिग्ध अवस्था में एक इनोवा गाड़ी पकड़ी। जिसको रुकवाकर पूछताछ किया। और गाड़ी को चेक किया। एवं चेकिंग के दौरान मनोज शुक्ला किशनपुर भाजपा सभासद, दूसरा ओबिन्द कुमार उर्फ हिमांशु, किशनपुर का निवासी बताया जा रहा है। चेकिंग के दौरान प्राप्त सामग्री 12 किलो 600 ग्राम गांजा व एक तमंचा व 2 कारतूस और इनोवा गाड़ी जिसका नंबर UP 16 J 4624 है l काफी समय से सत्ता पक्ष के हनक में धंधा कर रहे थे और अपने आप को भाजपा सभासद बताकर पुलिस वालो से रौब झाड़ रहे थेl तभी थानाध्यक्ष ने बताया की काफी दिनों से इन लोगों की तलाश थी। जो आज पूर्ण हुई।

Videos similaires