ग्राम बड़ौद के युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सतत सक्रिय शांतिलाल धनगर 25 वर्ष की उम्र में दुर्घटना में निधन हो गया। आपको बता देगी शांतिलाल कल श्री राम जन्मभूमि उत्सव बड़ोद में युवाओं के साथ मना रहे थे तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी जहां कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी शांतिलाल धनगर की अंत्येष्टि में शामिल और कहा कि समाज कार्य करते हुए युवक ने अपने जीवन का सर्वस्व समर्पित किया। मैं शासन स्तर पर हरसंभव सहायता के लिए अधिकारियों से चर्चारत हूँ। परिवार पर टूटे दुःखों के पहाड़ को तो हम क्या कम कर सकेंगे। लेकिन यह क्षति सिर्फ परिवार नहीं, मेरी भी है। मध्यप्रदेश सरकार से हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।