शामली के कांधला में गुरुवार को कस्बे के विकास खंड सभागार में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों के साथ एक मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र में बने सरकारी संस्थानों पर विद्युत विभाग के बकाए बिल को लेकर चर्चा की गई। गुरुवार को कस्बे के विकास खंड सभागार में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल शामली जेके पाल के द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधान वह ग्राम सचिवों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि क्षेत्र में बने विद्यालय पीएचसी आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण पेयजल सहित अनेक संस्थानों पर विद्युत विभाग का लाखों रुपए का बिल बकाया है। जिसके चलते ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सुनिश्चित करें कि विद्युत विभाग का बिल कैसे अदा करें। इस दौरान उपखंड अधिकारी कांधला मदन पाल सिंह ने भी ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी बढ़ रही है जिसके चलते ग्राम प्रधान ग्रामीणों को विद्युत चोरी के प्रति जागरूक करें, इस मौके पर कस्बे के विद्युत विभाग के जेई संदीप कुमार के द्वारा भी ग्राम प्रधानों को प्रदेश सरकार के द्वारा चल रही विद्युत विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधानों ने भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसके चलते अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल शामली ने जल्द ही ग्राम प्रधानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।