जिसे बेटा मानकर पाला-पोसा, उसी ने किया ऐसा काम

2020-08-06 247

जिसे बेटा मानकर पाला-पोसा, उसी ने किया ऐसा काम
#lockdown #beta #chacha #ghatna #anjam
बाराबंकी में एक भतीजे ने अपने बुजुर्ग उस चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी जिसने उसे अपनी सन्तान की तरह घर पर आसरा दिया था । पुलिस की अगर माने तो चाचा की हत्या के पीछे भतीजे को अपनी शादी में मिले जेवर का विवाद था , जिसे भतीजा माँग रहा था और चाचा दे नही रहा था । इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Videos similaires