गाजीपुर में 9 अगस्त को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 का परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। बीएड की परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में बैठक की गई। ये बैठक जिले के राईफल क्लब सभागार में की गई । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बी0एड0 प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियो में आयोजित होगी। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतुजनपद को तीन जोन में बांटा गया है । जिसमें 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। जनपद में 6700 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वहा की सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ले। साथ ही सभी केन्द्रो पर कोविड-19 से बचाव हेतु जो भी गाईड लाईन है उसका प्रत्येक दशा में पालन किया जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर दो गेट बनाया जाये, वहां पेयजल,सेनेटाईजर , टैम्परेचर मशीन,पल्स आक्सीमीटर तथा कम से कम चार पी पी ई किट अवश्य रखा जाये। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व यानी की प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली से पूर्व परीक्षा कक्षो का सेनेटाईजेशन प्रत्येक दशा में करा लिया जाये। परीक्षा को सम्पन्न कराने में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क, हैण्डग्लब्स, एंव सेनेटाईजर का प्रयोग प्रत्येक दशा में करते हुए छात्रो को गेट पर प्रवेश के दौरान मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था की