मिर्ज़ापुर-यूपी पुलिस की हालात खराब एक बार फिर पिटी पुलिस।विंध्याचल में प्रसिद्ध विंध्यवानसी मंदिर पर मंदिर के पंडा को पकड़ने गयी पुलिस पिटी। पंडा ने डंडे से पुलिस कर्मियों की जम कर पिटाई किया।डंडे से हमले में दरोगा का सिर फूटा तीन अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हो गये।जिला अस्पताल में घायल दरोगा को भर्ती कर ईलाज करवाया जा रहा है।मंदिर में श्रृंगार की तैयारी में जुटे श्रृंगारिया के साथ विवाद व मारपीट के बाद आरोपी पंडा को पकड़ने गयी थी पुलिस।
विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवानसी मंदिर पर अराजकता के कारण आये दिन मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।मंदिर पर हालात यह है कि यहां तैनात पुलिस भी स्थानीय पंडो से सुरक्षित नही है।मंदिर पर मारपीट की घटना के बाद आरोपी पंडा को पकड़ने गयी पुलिस पर ही आरोपी पंडा ने हमला कर दिया।डंडे से पुलिस वालो की जम कर पिटाई कर दिया।हमले में दरोगा का सिर फोड़ दिया तीन और पुलिस कर्मी घायल हो गये।घायल दरोगा का जिला अस्पताल में भर्ती कर ईलाज कराया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक मंदिर पर रात्रि आरती के दौरान स्थानीय पंडा अमित पांडेय ने माँ का श्रृंगारिया व आरती करने वाले पुजारी विश्वनाथ से विवाद कर उनकी पिटाई कर दिया।उन्हें कई थप्पड़ मारे।घटना की शिकायत जब पीड़ित विश्वनाथ ने विंध्याचल कोतवाली में रात में ही पुलिस से किया तो मौके पर जाँच के लिए दरोगा रविकांत मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ पहुचे।पुलिस को देख पंडा अमित ने खुद को विंध्यवासनी मंदिर के पास मौजूद खुद के राधा-कृष्ण मंदिर में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।पुलिस उसे निकालने के लिए प्रयास कर रही थी इस बीच वह अचानक दरवाजा खोल कर बाहर निकला और वहां मौजूद पुलिस वालो को ही डंडे से पीटने लगा।उसके हमले के कारण वहाँ अफरातफरी मच गयी।पिटाई के कारण दरोगा रविकान्त मिश्रा के सिर में गंभीर चोट आयी।वह लहूलुहान होकर गिर पड़े मंदिर सुरक्षा में तैनात दरोगा भगवान और पुलिस कर्मी दीपनारायण और संतोष को भी हमले के दौरान चोट आयी।पुलिस के मुताबिक इस दौरान उसने खुद को भी घायल कर लिया।गंभीर रूप से घायल दरोगा रविकान्त मिश्रा का ईलाज जिला अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है।वही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी पंडा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पीड़ित शिवजी महाराज के मुताबिक यह युवक आये दिन मंदिर पर मारपीट और विवाद करता रहता है।हम लोगो पर जलता हुआ दीया फेका।बालबाल बचे सभी।