खेत से पानी नहीं निकलने की वजह 500 बीघे की खरीफ की फसल बर्बाद

2020-08-06 16

गाजीपुर। इस समय अगर सबसे ज्यादा परेशान है तो वे है धरती के अन्नदाता किसान,कभी सूखा तो कभी बाढ़ जैसी आपदाओं से दो चार होना पड़ता है। ऐसा ही मामला गाजीपुर के मरदह विकासखंड के बरही गाँव का है। जहां पर किसानो को तो एक नई मुसीबत से दो चार होना पड़ रहा है। गाँव के पश्चिमी सिरे पर लगभग हजार बीघे में फैले ताल में किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गयी है। गाँव के बीचों बीच ताल के पानी के निकास के लिए निकला गया रजवाहा की सफाई व अतिक्रमण होने के कारण राजवहा पूरी तरह जाम हो गया। जिसकी वजह से ताल का पानी निकल नही पा रहा है । जिसकी वजह किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है। किसानो ने बताया कि ताल के पानी का निकास नही होने के चलते आज पूरी फसल बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि इस प्रकरण में कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी इस समस्याओं की तरफ ध्यान दे रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा से कार्य तो जरूर कराया गया । लेकिन वो भी आधा अधूरा कराया गया है। जहा जरूरत थी वहां नाले की सफाई ही नही कराया गयी। किसानों ने बताया गाँव के बीचों बीच निकला राजवहा पर अतिक्रमण किया जा रहा है, और राजवहा की सफाई न होने के चलते पानी का निकास नही हो पा रहा है। इन किसानों में से किसी का 4 बीघा, किसी का ढ़ाई बीघा,तो किसी का एक बीघा खेत ताल में पड़ता है।किसानों ने बताया खरीफ की फसल तो बर्बाद हो ही रही है । अगर पानी निकास की व्यवस्था नही की गई तो रवि की फसल भी नही बोई जा सकेगी। फिलहाल मामले में जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। जल्द इसको दिखवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


#Ghazipur #ghazipurDM #Kisan

Videos similaires