लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई नीति

2020-08-06 0

पर्यटन, लद्दाख की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। एडवेंचर और इको-टूरिज्म के लिए सालाना करीब 3 लाख पर्यटक लद्दाख घूमने आते हैं। लोकप्रिय गतिविधियों में चढ़ाई, जीप पर्यटन, राफ्टिंग और ट्रेकिंग शामिल हैं। इसमें सुंदर मठ, सुरम्य स्थान और समृद्ध कला, शिल्प भी शामिल हैं। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग खुश हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्रोत्साहन नीति शुरू की जा रही है।
ऐसी उम्मीदें हैं कि नया बुनियादी ढांचा अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा। पर्यटकों के लिए नई चोटियाँ, ट्रैक और सर्किट खोलने की माँग की जा रही है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को एक ऑल-सीजन टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की योजना भी है। लद्दाख कॉविड -19 महामारी के चलते अपनी भविष्य की पर्यटन नीति के लिए तैयारी कर रहा है। यह पर्यटकों को अधिक तैयारियों के साथ होस्ट करने में उनकी मदद करेगा।