Sameer Sharma के निधन के बाद पत्नी का Reaction आया सामनें ! Boldsky

2020-08-06 1

The year 2020 is proving to be the worst year for the entertainment industry. In this 7 months we have lost many famous actors of the industry. In such a situation, more surprising news is coming out. According to media reports, TV's famous actor Sameer Sharma committed suicide in his house, which led to his death. Sameer's body is found hanging from the fan in the house. Actually, according to the news in the media, Sameer was living alone in his house in Malad. But when his wife could not talk to him, he suspected. After which he asked Sameer's friend to go home and check. When Sameer's friend reached his house, it was found that the actor would no longer be in this world.

साल 2020 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अब तब का सबसे बुरा साल साबित होता जा रहा है. इस 7 महीने में हमने इंडस्ट्री के कई नामी एक्टर्स को खो दिया है. ऐसे में अब और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक टीवी के नामी एक्टर समीर शर्मा ने अपने घर में सुसाइड कर लिया जिससे उनकी मौत हो गई. समीर का शव घर में पंखे से लटकाता हुआ मिला है. दरअसल मीडिया मे आई खबर के मुताबिक समीर मलाड स्थित अपने घर में अकेले रह रहे थे. लेकिन जब उनकी पत्नी की उनसे बात नहीं हो पाई थी उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने समीर के दोस्त से घर जाकर चेक करने को कहा. जब समीर का दोस्त उनके घर पहुंचा तो पता चला की एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहें.

#sameersharma