कोरोना के 56 हजार से ज्यादा नए मरीज, 904 मौतें

2020-08-06 20

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 56 हजार 282 नए केस दर्ज हुए हैं, वहीं 904 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या अब 19 लाख 64 हजार 537 पर पहुंच गई है, जबकि 40 हजार 699 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।