शामली के कांंधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी एक युवक ने अज्ञात व्हाट्सएप नंबर द्वारा पीड़ित की व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी आमिर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात व्हाट्सएप नंबर द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई जिसमें मुस्लिम धर्म से जुड़ी तरह-तरह की पोस्ट इस्तेमाल की गई व पीड़ित के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अज्ञात व्हाट्सएप नंबर पीड़ित को पाकिस्तानी भी बताया है। पीड़ित का कहना है कि अज्ञात व्हाट्सएप नंबर द्वारा कभी भी आपत्तिजनक पोस्ट डालने से स्थिति बिगड़ सकती है। पीड़ित ने आरोपी व्हाट्सएप नंबर के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए आरोपी की तलाश शुरू करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।