सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने उनकी मौत से जुड़े कई सवाल और कई खुलासे किए हैं. बबलू ने पूछा कि सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakravorty) इटली में किस डॉक्टर से मिलवाने गई थी.बबलू ने बताया कि इटली में एक महीने रह कर लौटने पर सुशांत काफी बदल गये थे. उन्होंने इस मामले में सवाल उठाते हुए पूछा कि सुशांत के कमरे में फांसी से जुड़ी कोई तस्वीर मौजूद नहीं है. ना ही मौत का कोई निशान मिला है. मौत के बाद जब हम लोग पहुंचे तो सिर्फ सामान बिखरा हुआ था. वो हरा कपड़ा लटका हुआ दिखता है. वो क्या है. सुशांत इस पर कैसे लटका? हमें वहां ऐसा कुछ नही दिखा,पूछने पर भी नहीं मिला. पंखे की भी तस्वीर नहीं मिली. सुशांत का कमरा तक सील नहीं था.
#Sushantcase #Rheachakraborty #Mumbaipolice